'श्रीति शर्मा की लव स्टोरीज' उपन्यास एक मिडिल क्लास लड़की के सपनों के बनने, बिगड़ने और पाने के सफ़र को बयान करता है। मुम्बई के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी और बड़ी हुई बोल्ड एंड ब्यूटीफुल श्रीति शर्मा को हालात के चलते अजमेर आकर बसने और नौकरी करने को मजबूर होना पड़ा। आर्थिक संकटों व मानसिक संघर्षों के बावजूद वह अपने मिस्टर राईट को पाने का सपना सच करने के लिए कमर कसती है। पर सपने सच करना उसे देखने सा आसान कहाँ होता है, और विशेष रूप से तब, जब आपकी किस्मत ही आपके ख़िलाफ़ हो। इस सफ़र में उसे कई लाईफ चेंजिंग सबक़ मिले जिसने जीवन का नजरिया बदला। जो सबक़ उसने सीखे, उसमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी है और बेहतर जीवन के फ़लसफ़े भी। आजकल का मतलब वाला प्रेम भी है और छुपी वासना भी। आधुनिक आध्यात्म के सबक़ भी हैं और कार्पोरेट पॉलिटिक्स भी। नफ़रत की लहरें भी हैं और बदले की भावना भी।
We use cookies to give you the best online experience. Please let us know if you agree to all of these cookies. To learn more view privacy and cookies policy.